यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 दिसंबर 2018

"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-44 (विषय: परिणाम)

ओपन बुक्स ऑनलाइन (openbooksonline.com) द्वारा हर माह के अंत में एक दो दिवसीय ऑनलाइन  लघुकथा गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। श्री योगराज प्रभाकर जी के सञ्चालन में देश में लघुकथा की यह प्रथम ऑनलाइन गोष्ठी ,पारस्परिक वार्तालाप से लघुकथा विधा को उन्नत बनाने का उत्तम प्रयास करते हुए, एक वर्कशॉप की तरह हो जाती है, जिसमें केवल विधा ही नहीं बल्कि पोस्ट की गयी लघुकथा के गुणों पर भी चर्चा की जाती है। 

43 सफल गोष्ठियों के पश्चात् पिछले माह नवम्बर 2018 की गोष्ठी को निम्न लिंक पर देखा जा सकता है:


(पूर्व की 43  ऑनलाइन गोष्ठियां भी http://openbooksonline.com पर उपलब्ध हैं)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें