यह ब्लॉग खोजें
मार्टिन जॉन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मार्टिन जॉन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सोमवार, 23 अगस्त 2021
रविवार, 31 मार्च 2019
'रचनाकार.ऑर्ग' लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन 2019 में प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत मार्टिन जॉन की लघुकथा --'डिजिटल स्लेव'
एक मेट्रो सिटी में अच्छे पैकेज पर जॉब करने वाले बेटे को पाप ने इत्तलाय "हम अगले महीने आ रहे हैं बेटा तुम्हारे पास ।....रिजर्वेशन ऑफिस जा रहा हूं टिकट बुक करवाने ।"
"ठीक है आइए ।....लेकिन रिजर्वेशन ऑफिस जाने की क्या ज़रूरत है पापा । मैं ई- टिकट बुक कर देता हूं । आप जर्नी प्रोग्राम बताइए । टिकट निकाल कर आपके मोबाइल में फॉरवर्ड कर दूंगा ।"
पापा रिजर्वेशन ऑफिस के सेवानिवृत्त कर्मी थे । टिकट बनवाने के बहाने कार्यरत सहकर्मियों से भेंट-मुलाकात करने की उनकी दिली इच्छा थी । बेटे की इस प्लानिंग से अभी के लिए उनकी इच्छा धरी रह गई ।
जर्नी प्रोग्राम के मुताबिक नियत समय पर वे मेट्रो सिटी पहुंच गए । बेटा आया था स्टेशन मम्मी-पापा की रिसीव करने । बेटे ने तुरंत कैब बुक किया और घंटे भर में वे पहुंच गए अपार्टमेंट । उस अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल पर बेटे ने फ्लैट ले रखा था ।
लिफ्ट के ज़रिए फ्लैट पहुंचकर फ्रेश होने के बाद पापा को चाय की सख़्त तलब महसूस हुई । उन्होंने अम्मी की ओर देखा । मम्मी समझ गई । फौरन किचन में दाख़िल हो गई । चारों ओर नज़र घुमाकर जब उन्होंने देखा तो पाया कि गैस सिलिंडर , ओवेन और दो-चार बर्तनों के अलावा वहां कुछ नहीं है ।
"क्या खोज रही हो अम्मी ?"
"बेटा , पापा को इस वक़्त चाय पीने की आदत है न ! लेकिन यहां तो कुछ नहीं है ।"
बेटे ने तत्काल फ़ोन घुमाया । दस मिनट बाद डोरबेल बजी । तीन काम चाय हाज़िर ।
"क्या खोज रही हो अम्मी ?"
"बेटा , पापा को इस वक़्त चाय पीने की आदत है न ! लेकिन यहां तो कुछ नहीं है ।"
बेटे ने तत्काल फ़ोन घुमाया । दस मिनट बाद डोरबेल बजी । तीन काम चाय हाज़िर ।
"लंच का क्या करेंगे बेटा ? घर में तो राशन-पानी है ही नहीं । बनाउंगी क्या ?"
" डोंट वरी मम्मी । अभी ऑर्डर कर देता हूं । "
घंटे भर के बाद लंच के पैकेट्स लेकर डिलीवर ब्वॉय दरवाज़े पर खड़ा हो गया ।
अगली सुबह पापा ने बेटे से कहा, " बेटा यहां कोई आस-पास बुक स्टॉल है क्या ?"
"क्यों ?"
"अख़बार ख़रीद कर ले आता । .....इसी बहाने थोड़ा मॉर्निंग वॉक भी हो जाता ।"
"इस अपार्टमेंट की छत बहुत बड़ी है , वहीं जाकर वॉक कर लीजिएगा । .....और ये लीजिए आज का न्यूज़ पेपर।" बेटे ने अपने लैपटॉप में ई-पेपर निकाल कर पापा के सामने रख दिया ।
"उसी समय मम्मी ने इच्छा जाहिर की , " बेटा , रेस्टोरेंट का खाना हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं रहेगा । चल न हमारे साथ बाज़ार । राशन , सब्जियां और कुछ बर्तन ले आते हैं । में रोज़ खाना बनाउंगी । "
"उसी समय मम्मी ने इच्छा जाहिर की , " बेटा , रेस्टोरेंट का खाना हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं रहेगा । चल न हमारे साथ बाज़ार । राशन , सब्जियां और कुछ बर्तन ले आते हैं । में रोज़ खाना बनाउंगी । "
"मार्केट जाने की क्या ज़रूरत है मम्मी । मार्केट को यहीं बुला लेते हैं ।"
उसने अपने स्मार्ट फ़ोन पर अंगुलियां फिरायीं । कुछ देर बाद सब्जियों और राशन के पैकेट्स लेकर डिलीवरी ब्वॉय सलाम ठोंककर मुस्करा रहा था । एक दूसरा डिलीवरी ब्वॉय किचन एप्लायंस दे गया ।
चार दिन हो गए । ऑनलाइन ज़िंदगी ने उन्हें फ्लैट के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया । उन्हें बेहद उकताहट सी महसूस होने लगी थी । खरीदारी के बहाने थोड़ा घूमने- फिरने की इच्छा लिए उस शाम मम्मी ने कहा , "चल न मार्केट , सोचती हूं बड़े भईया के बच्चों के लिए कुछ ड्रेसेस लेती आऊं ।"
बेटा फ़ौरन लैपटॉप लेकर मम्मी के पास बैठ गया और गार्मेंट का पूरा बाज़ार खोल दिया , " लो मम्मी , देखो और पसंद कर लो । इमीडियट ऑर्डर कर देता हूं । दो-तीन दिनों के अंदर डिलीवरी हो जाएगी ।"
उस रात फ्लैट के एक कमरे में बेटा अपना मेल बॉक्स खंगालने में मसरूफ़ था । दूसरे कमरे में मम्मी और पापा बिस्तर पर पड़े-पड़े बगैर किसी संवाद के सफ़ेदी पुती छत के उस पार चांद- सितारों भरे खुले आसमान की कल्पना में खोए हुए थे । अचानक उन्हें लगा उनके ढलती उम्र के शरीर में नामालूम - सा कोई डिवाइस समाता जा रहा है । घबड़ाकर वे दोनों एक दूसरे की बाहों में समा गए ।
अगली सुबह ही तय प्रोग्राम के विपरीत वे दोनों रवानगी की तैयारी में लग गए ।
- मार्टिन जॉन
सदस्यता लें
संदेश (Atom)