यह ब्लॉग खोजें

संस्कृत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संस्कृत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 29 अगस्त 2018

लघुकथा समाचार

संस्कृत सप्ताह प्रतियोगिता-लघुकथा में उत्साह
Dainik Bhaskar | Aug 29, 2018 | Chittorgarh


संस्कृत सप्ताह में भाषण प्रतियोगिता व लघुकथा कथन का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय चेचट किया गया। संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत की शाखा चेचट के द्वारा संस्कृत सप्ताह में भाषण प्रतियोगिता व लघुकथा कथन का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि स्थानीय संकुल के प्रभारी दिनेश चंद्र मीणा रहे अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक अग्निमित्र शास्त्री ने की विशिष्ट अतिथि मिनर्वा विद्यालय के निदेशक चंदशेखर शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने कहा संस्कृत भाषा निश्चित रूप से पुनः लोक विनोद व आम बोलचाल की भाषा बनेंगी संस्कृत भाषा वैज्ञानिक भाषा का ही प्रारूप है। शास्त्री ने कहा कि अभी संस्कृत भाषा तकनीकी भाषा में प्रयोग हो रहीं हैं एक बैंक के एटीएम व आधुनिक मोबाइल में भी संस्कृत भाषा का प्रयोग हो रहा है। प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई। वरिष्ठ वर्ग में भाषण प्रतियोगिता का विषय संस्कृत भाषा का महत्व रहा। जिसमें वरिष्ठ उपाध्याय चेचट की निशा कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी विद्यालय के दीपक मेहर ने द्वितीय स्थान व निखिल नावरिया खेड़ा रूदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में लघुकथा कथन में स्थानीय विद्यालय के छात्र कौशल रायका व द्वितीय स्थान पर संयुक्त विजेता के रूप में स्थानीय विद्यालय से मनीष शाक्यवाल, प्रतापपुरा खनन क्षेत्र से प्रवीन बानो रहीं। यूपीएस अरलाई से शुभम अहीर तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता पवन शर्मा ने अपने विचार रखे। इसमें राजपुरा के प्रधानाध्यापक भैरूलाल परमार यूपीएस अरलाई प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक सत्येन्द्र यादव व स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों की गरिमा उपस्थित रहीं। संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह मिनर्वा वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में बुधवार को 12 बजे आयोजित होगा।

News Source:
https://www.bhaskar.com/rajasthan/chechat/news/latest-chechat-news-023506-2576307.html