श्री विजय विभोर द्वारा एक यूट्यूब चैनल प्रारम्भ किया गया है, जिसके एक विशेष कार्यक्रम "मेरी पहली लघुकथा" के माध्यम से हम हमारी पहली लघुकथा भेज सकते हैं। ईमेल - vibhorvijayji@gmail.com
उनकी फेसबुक वाल से:
क्या आप लिखना शुरू करना चाहते हैं?
तो आपका अपना यूट्यूब चैनल "Vibhorविभोर" आपको मौका दे रहा है। "मेरी पहली लघुकथा" के माध्यम से- भेजिए अपनी पहली लघुकथा और "दिल की बात दिलों तक" में कहानी (हाँ आपकी यह रचना अप्रकाशित, अप्रचारित होनी चाहिए। पहले से लिख रहे रचनाकारों के लिए यह शर्त अनिवार्य नहीं है) सीधे
e-mail - vibhorvijayji@gmail.com पर। हम आपकी ईमानदारी पर आँख मूँदकर विश्वास करते हैं। इसलिए आप उचित रचना ही भेजें। चयनित रचनाओं को हम आपके अपने चैनल पर प्रसारित करेंगे। आपकी रचना पर आपका ही अधिकार रहेगा, हम तो मात्र दर्शकों/श्रोताओं तक आपकी रचना को पहुचाने का काम करेंगे। चयनित व प्रसारित रचना का समय आने पर चैनल की तरफ से आपको ससम्मान प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
तो देर किस बात की है? भेजिए अपनी लघुकथाएं/कहानियाँ और अपने साथियों को भी सूचित करें।
अपनी रचना भेजें तो शीर्षक में यह जरूर लिखें कि आप रचना को "बोलती लघुकथाएं" के लिए है या "दिल की बात दिलों तक" के लिए है।
हाँ अपनी तक आपने अपने इस चैनल "Vibhorविभोर" को सब्स्क्राइब नहीं किया है तो सब्स्क्राइब जरूर कर लें।
Email - vibhorvijayji@gmail.com
- विजय 'विभोर'