लघुकथा के लिए उज्जैन की वाणी दवे व इंदौर के प्रतापसिंह सोढी कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित
Dainik Bhaskar | Dec 07, 2018 | उज्जैन
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के अंतर्गत आने वाले प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन की ओर से शनिवार 08-दिसंबर-2018 को कर्मभूमि सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें उज्जैन आैर इंदौर के 8 रचनाकारों को कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
प्रेमचंद सृजन पीठ के निदेशक जीवन सिंह ठाकुर ने बताया व्यंग के लिए उज्जैन के डॉ. पिलकेंद्र अरोरा व डॉ. हरीश कुमार सिंह, लघुकथा के लिए उज्जैन की वाणी दवे व इंदौर के प्रतापसिंह सोढी, कविता के लिए हेमंत देवलेकर व ब्रजकिशोर शर्मा एवं कहानी के लिए इंदौर के डॉ. किसलय पंचौली व ज्योति जैन को कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कालिदास अकादमी में शनिवार 08-दिसंबर-2018 को प्रातः 11:30 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
News Source:
https://www.bhaskar.com/mp/ujjain/news/8-artisans-of-ujjain-indore-will-be-honored-tomorrow-by-karmabhoomi-051656-3365259.html
Dainik Bhaskar | Dec 07, 2018 | उज्जैन
मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के अंतर्गत आने वाले प्रेमचंद सृजन पीठ उज्जैन की ओर से शनिवार 08-दिसंबर-2018 को कर्मभूमि सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें उज्जैन आैर इंदौर के 8 रचनाकारों को कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
प्रेमचंद सृजन पीठ के निदेशक जीवन सिंह ठाकुर ने बताया व्यंग के लिए उज्जैन के डॉ. पिलकेंद्र अरोरा व डॉ. हरीश कुमार सिंह, लघुकथा के लिए उज्जैन की वाणी दवे व इंदौर के प्रतापसिंह सोढी, कविता के लिए हेमंत देवलेकर व ब्रजकिशोर शर्मा एवं कहानी के लिए इंदौर के डॉ. किसलय पंचौली व ज्योति जैन को कर्मभूमि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कालिदास अकादमी में शनिवार 08-दिसंबर-2018 को प्रातः 11:30 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।
News Source:
https://www.bhaskar.com/mp/ujjain/news/8-artisans-of-ujjain-indore-will-be-honored-tomorrow-by-karmabhoomi-051656-3365259.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें