यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

विजय 'विभोर' की एक लघुकथा : पसंद अपनी अपनी

पसंद अपनी अपनी / 
विजय 'विभोर'

"अरे मैं अभी अख़बार पढ़ रहा हूँ, तुम्हारी कोई बात नहीं सुन सकता।" अख़बार में फिल्मी कौना पढ़ रहे पतिदेव ने कहा, तो पत्नी रसोई का काम छोड़कर वहीं कमरे में आ गयी।
"क्या इम्पोर्टेन्ट है देखूँ तो सही, जो मेरी बात भी नहीं सुन सकते।"
"मेरी फेवरेट हीरोइन का इंटरव्यू है उसकी आकर्षक फोटो सहित।" पति ने अख़बार में ही नज़रें गड़ाए हुए उत्सुकता पूर्वक कहा।
"मैं भी देखूँ तो सही...." कहते हुए पत्नी ने अख़बार में सेंध मारी। "....अरे वाह, आज तो मेरे भी फेवरेट हीरो का सिक्स पैक्स वाला फोटो छपा है।"
जैसे ही पति के कानों में पत्नी के ये शब्द घुसे पति के दाएँ हाथ में कंपन हुई पत्नी के बाएं गाल पर आवाज़ आयी और अंधेरा-सा छा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें