यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 मई 2019

लघुकथा: करामात: सआदत हसन मंटो (Manto Saadat Hasan)


Image may contain: 1 person

लूटा हुआ माल बरामद करने के लिए पुलिस ने छापे मारने शुरु किए।

लोग डर के मारे लूटा हुआ माल रात के अंधेरे में बाहर फेंकने लगे,कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपना माल भी मौक़ा पाकर अपने से अलहदा कर दिया, ताकि क़ानूनी गिरफ़्त से बचे रहें।

एक आदमी को बहुत दिक़्कत पेश आई। उसके पास शक्कर की दो बोरियाँ थी जो उसने पंसारी की दूकान से लूटी थीं। एक तो वह जूँ-तूँ रात के अंधेरे में पास वाले कुएँ में फेंक आया, लेकिन जब दूसरी उसमें डालने लगा ख़ुद भी साथ चला गया।
शोर सुनकर लोग इकट्ठे हो गये। कुएँ में रस्सियाँ डाली गईं।

जवान नीचे उतरे और उस आदमी को बाहर निकाल लिया गया।
लेकिन वह चंद घंटो के बाद मर गया।

दूसरे दिन जब लोगों ने इस्तेमाल के लिए उस कुएँ में से पानी निकाला तो वह मीठा था।
उसी रात उस आदमी की क़ब्र पर दीए जल रहे थे।

रविवार, 5 मई 2019

लघुकथा समाचार: न्यूज़ीलैंड में हिन्दी लघुकथा लेखकों की दस्तक

श्री मुकेश शर्मा की फेसबुक वॉल से


न्यूज़ीलैंड में हिन्दी लघुकथा लेखकों की दस्तक

न्यूज़ीलैंड से प्रकाशित पहले हिन्दी अखबार 'अपना भारत' का पहला 'लघुकथा-परिशिष्ट' पाठकों को सौंपते हुए हमें अत्यंत हर्ष महसूस हो रहा है।

साहित्य के इस पृष्ठ के माध्यम से प्रयास रहेगा कि यह भारत,न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी आदि देशों के लेखकों का एक संयुक्त मंच बन पाये।

आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

- मुकेश शर्मा, वरिष्ठ सम्पादक



Source:
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1118357121680401&set=pcb.1118357335013713&type=3&theater

ईबुक | मेरा पहला शतक : लघु कथा संग्रह | लेखक: राकेश तिवारी 'बंटी' | गूगल बुक्स पर कुछ पृष्ठ