यह ब्लॉग खोजें
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021
गुरुवार, 4 नवंबर 2021
Five key elements of a Short-Story, can also be applied on Hindi Laghukatha
What makes the authors such remarkable short story writers? They are true masters at combining the five key elements that go into every great short story: character, setting, conflict, plot and theme.
A character is a person, or sometimes even an animal, who takes part in the action of a short story or other literary work.
The setting of a short story is the time and place in which it happens. Authors often use descriptions of landscape, scenery, buildings, seasons or weather to provide a strong sense of setting.
A plot is a series of events and character actions that relate to the central conflict.
The conflict is a struggle between two people or things in a short story. The main character is usually on one side of the central conflict.
On the other side, the main character may struggle against another important character, against the forces of nature, against society, or even against something inside himself or herself (feelings, emotions, illness).
The theme is the central idea or belief in a short story.
Source:
https://users.aber.ac.uk/jpm/ellsa/ellsa_elements.html
बुधवार, 3 नवंबर 2021
फेसबुक समूह साहित्य संवेद में लघुकथा प्रतियोगिता
श्री मृणाल आशुतोष द्वारा प्रसारित।
नमस्कार साथियो,
शुभ संध्या!!!
आपका अपना समूह साहित्य संवेद साहित्यिक आयोजन के प्रति सतत कटिबद्ध है। अगली कड़ी में लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन 26-27 नवम्बर 2021 को सुनिश्चित हुआ है। प्रतियोगिता का फलक विस्तृत हुआ है और प्रतिष्ठित पत्रिका किस्सा-कोताह भी इसमें सहभागी बनी है।
प्रतियोगिता को बेहतर बनाने हेतु कुछ नियम निर्धारित किए हैं। सभी रचनाकारों से अनुरोध है कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए दिये गये नियमों का पालन करें। प्रतिभागियों से नवीन व ज्वलंत विषयों पर लेखनी चलाने की अपेक्षा रहेगी।
प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार हैं:
1. रचना मौलिक, स्वरचित और पूर्णतः अप्रकाशित (न केवल पत्र-पत्रिका वरन फेसबुक, व्हाट्सएप, वेबसाइट और ब्लॉग आदि पर भी प्रकाशित न हो) होनी चाहिए।
2. एक प्रतिभागी एक और केवल एक ही रचना प्रतियोगिता में भेज सकते हैं।
3.प्रतियोगिता में भेजी हुई रचना प्रतियोगिता के परिणाम आने तक कहीं और न भेजें और न ही पोस्ट करें। अन्यथा यह पुरस्कार की दौड़ से बाहर मानी जायेगी।
4. भाषा की शुद्धता का ध्यान रखें। रचना भेजने से पहले अशुद्धियों को ठीक कर लें। पोस्ट करने के बाद संपादित (एडिट) करना अमान्य होगा।
5. प्रतिभागी रचना निर्धारित तिथि(26-27 नवम्बर 2021) को साहित्य संवेद समूह में कर सकते हैं या अपने वाल पर।
अगर अपने वाल पर पोस्ट करते हैं तो पोस्ट करने के पश्चात लघुकथा, लघुकथा का लिंक, पूरा पता मोबाइल नंबर के साथ sahitya.samved@gmail.com पर मेल भी कर दें।
6. कृपया रचना के शीर्ष में #साहित्य_संवेद_किस्सा_कोताह_लघुकथा_प्रतियोगिता अवश्य अंकित करें। रचना के अंत में ई मेल आईडी अवश्य अंकित करें।
एडमिनगण भी पुरस्कार के इतर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतियोगिता के प्रथम और द्वितीय विजेता को भवभूति मिश्र रचित लघुकथा संग्रह 'बची-खुची सम्पत्ति'+मधुदीप संपादित पड़ाव और पड़ताल का कोई एक खण्ड+ संतोष सुपेकर सम्पादित 'उत्कंठा के चलते'
तृतीय पुरस्कार विजेता को भवभूति मिश्र रचित लघुकथा संग्रह 'बची-खुची सम्पत्ति'+मधुदीप संपादित पड़ाव और पड़ताल का कोई एक खण्ड दिए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त दो प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे जिन्हें भवभूति मिश्र रचित लघुकथा संग्रह 'बची-खुची सम्पत्ति' प्रदान किया जाएगा।
प्रथम तीन विजेता रचनाओं का प्रकाशन किस्सा कोताह पत्रिका में किया जाएगा और प्रथम पांच विजेताओ को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।
इस प्रतियोगिता हेतु किसी भी सुझाव का हार्दिक स्वागत है। निस्संकोच अभिव्यक्त करें।
◆समय सीमा: भारतीय समयानुसार बुधवार 26/11/21 प्रातः 7 बजे से गुरुवार 27/11/21 सायं 11 बजे तक।
(आप सब तो प्रतियोगिता में शामिल होंगे ही, साथ में अपने लघुकथाकार मित्रों को भी शामिल होने के लिये प्रेरित करें।)
◆◆मित्रगण से इस पोस्ट को कॉपी/शेयर कर अपने वाल पर स्थान देने का आग्रह है ताकि अधिकाधिक लघुकथाकार इस आयोजन में सहभागी बन सकें।
◆◆◆अनेक मित्र टैग होने से रह गए हैं। कृपया सभी साहित्यप्रेमी अपने आपको इस पोस्ट में टैग समझें।
मंगलवार, 2 नवंबर 2021
वरिष्ठ लघुकथाकार श्री योगराज प्रभाकर की फेसबुक वॉल से
डॉ० रामकुमार घोटड़ द्वारा संपादित लघुकथा संकलन 'विभाजन त्रासदी की लघुकथाएँ' दिनांक 31 अक्तूबर 2021 को सिरसा में उन्हीं के कर-कमलों द्वारा प्राप्त हुआ। इसमें विभाजन की त्रासदी का हौलनाक चित्रांकन करती 47 लघुकथाकारों की 75 लघुकथाएँ शामिल हैं। 47 की संख्या वर्ष 1947 में हुए विभाजन तथा 75 की संख्या स्वतंत्रता की हीरक जयंती का प्रतिनिधित्त्व करती है। भारत विभाजन के विषय को लेकर यह सर्वप्रथम लघुकथा संकलन है। इसमें एक-से-बढ़कर एक लघुकथाएँ हैं। किंतु मुझे जिस लघुकथा ने बेहद प्रभावित किया है सुश्री पवित्रा अग्रवाल की लघुकथा 'जलन'। इस लघुकथा में पात्र का कोई नाम नहीं, वह किस धर्म है उसका कोई उल्लेख नहीं. वह भारत का है या पकिस्तान का, इसका भी कोई ज़िक्र नहीं. लेकिन मानववादी दृष्टिकोण से लिखी इस लघुकथा में जो संदेश है वह उस साझा दुख को बख़ूबी उभारने में सफल रहा है, जो दोनों तरफ़ के लोगों ने भोगा था. यह होता है लेखकीय कौशल जो एक तीर से कई-कई निशाने लगाने की क्षमता रखता है।
.
जलन / पवित्रा अग्रवाल
"दादा आप उन लोगों से इतने खफा क्यों रहते हैं ?"
"बेटा मैंने बँटवारे का दर्द भोगा है। अपनी ज़मीन, जायदाद, जमा हुआ व्यापार सब छोड़कर रातों-रात वहाँ से भागना पड़ा था। रास्ते में माँ, दादा, दादी, बहन, भाई, बुआ, चाचा सभी छूटते गए।"
"कहाँ छूटते गए दादा?"
"मार दिए गए, उठा लिए गए या भीड़ में छूट गए।"
"तब आप कितने बड़े थे दादा?"
"मैं तो बहुत छोटा था, उतना याद भी नहीं रहता पर पूरी उम्र पिता को तिल-तिल कर मरते देखता रहा, माँ को तो तस्वीर में भी नहीं देखा। जब यह सब याद आता है तो दिल जलने लगता है।"
***
सोमवार, 1 नवंबर 2021
रविवार, 31 अक्टूबर 2021
ई-पुस्तक | मेरी कमज़ोर लघुकथा (लघुकथाकारों द्वारा आत्म-आलोचना) | शोध कार्य
विश्व भाषा अकादमी (रजि),भारत की राजस्थान इकाई द्वारा लघुकथाओं पर शोध कार्य के तहत एक अनूठे ई-लघुकथा संग्रह का प्रकाशन किया गया है। इस संग्रह में विभिन्न लघुकथाकारों की 55 कमज़ोर लघुकथाओं का संकलन किया गया है। लघुकथाओं के साथ ही उन लघुकथाओं पर लघुकथाकारों का यह वक्तव्य भी संकलित है कि उनकी रचना कमज़ोर क्यों है? इस कार्य का मुख्य उद्देश्य यह ज्ञात करना था कि लघुकथा लेखन में ऐसी कौनसी कमियाँ हैं जो रह जाएं तो रचना को प्रकाशन हेतु नहीं भेजना चाहिए। जहां तक ज्ञात है, इस प्रकार का कोई कार्य हिन्दी साहित्य में आज से पूर्व नहीं किया गया है। रचनाकारों को आत्म-आलोचना के लिए प्रेरित करता यह संग्रह निम्न लिंक पर निःशुल्क पढ़ा व डाउनलोड जा सकता है:
https://vbaraj.blogspot.com/2021/10/blog-post.html
इस संग्रह में लघुकथाओं और उन पर लेखकीय वक्तव्य सहित शामिल है रावी का दुर्लभ साक्षात्कार मुकेश शर्मा (विश्व भाषा अकादमी के राष्ट्रीय चेयरमैन) द्वारा, डॉ. अशोक भाटिया का लेख व डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी की विवेचना।
विश्वास है कि यह संग्रह न केवल एक विशिष्ट कार्य बनेगा बल्कि कई शोधकार्यों में भी सहायक होगा। इस शोधपरक संग्रह पर आपकी राय अपेक्षित है।
-
श्री मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय चेयरमैन, विभाअ
डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी, सम्पादक
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021
मेरी लघुकथा "शक्तिहीन" sahityarachana.com में
Source:
https://www.sahityarachana.com/2021/10/laghukatha-shaktiheen-dr-chandresh-kumar-chhatlani.html
शक्तिहीन / डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
वह मीठे पानी की नदी थी। अपने रास्ते पर
प्रवाहित होकर दूसरी नदियों की तरह ही वह भी समुद्र से जा मिलती थी। एक बार उस नदी
की एक मछली भी पानी के साथ-साथ बहते हुए समुद्र में पहुँच गई। वहां जाकर वह परेशान
हो गई, समुद्र की एक दूसरी मछली ने उसे देखा तो वह उसके पास गई और पूछा, “क्या बात है, परेशान सी क्यों लग रही हो?”
नदी की मछली ने उत्तर
दिया, “हाँ! मैं परेशान हूँ क्योंकि यह पानी कितना
खारा है, मैं इसमें कैसे जियूंगी?”
समुद्र की मछली ने हँसते
हुए कहा, “पानी का स्वाद तो ऐसा ही होता है।”
“नहीं-नहीं!” नदी की मछली
ने बात काटते हुए उत्तर दिया, “पानी तो मीठा
भी होता है।“
“पानी और मीठा! कहाँ पर?” समुद्र की मछली आश्चर्यचकित थी।
“वहाँ, उस तरफ। वहीं से
मैं आई हूँ।“ कहते हुए नदी की मछली ने नदी की दिशा की ओर इशारा किया।
“अच्छा! चलो चल कर देखते हैं।“ समुद्र की
मछली ने उत्सुकता से कहा।
“हाँ-हाँ चलो, मैं वहीं ज़िंदा रह पाऊंगी, लेकिन क्या तुम मुझे वहां तक ले
चलोगी?“
“हाँ ज़रूर, लेकिन तुम क्यों नहीं तैर पा रही?”
नदी की मछली ने समुद्र की
मछली को थामते हुए उत्तर दिया,
“क्योंकि नदी की धारा के साथ बहते-बहते मुझमें अब विपरीत धारा में तैरने की शक्ति नहीं बची।“
-0-
- डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी