Bhaskar News Network Sep 12, 2019
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हरियाणा अध्ययन केन्द्र लघुकथा लेखन तथा कविता लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। बदलता हरियाणा-बढ़ता हरियाणा, हमारा प्यारा हरियाणा, जल ही जीवन है व सोशल मीडिया के युग में जीवन विषय पर आयोजित की जाने वाले इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी राज्य विश्वविद्यालयों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हरियाणा अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. अंजना गर्ग ने बताया इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक अपनी लघुकथा या कविता भारतीय डाक या ईमेल के माध्यम से हरियाणा अध्ययन केन्द्र में भेज सकते हैं।
Source:
https://www.bhaskar.com/haryana/rohtak/news/haryana-news-articles-asked-for-short-story-writing-and-poetry-writing-by-31-october-084504-5467193.html
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के हरियाणा अध्ययन केन्द्र लघुकथा लेखन तथा कविता लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। बदलता हरियाणा-बढ़ता हरियाणा, हमारा प्यारा हरियाणा, जल ही जीवन है व सोशल मीडिया के युग में जीवन विषय पर आयोजित की जाने वाले इस प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी राज्य विश्वविद्यालयों तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। हरियाणा अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. अंजना गर्ग ने बताया इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक अपनी लघुकथा या कविता भारतीय डाक या ईमेल के माध्यम से हरियाणा अध्ययन केन्द्र में भेज सकते हैं।
Source:
https://www.bhaskar.com/haryana/rohtak/news/haryana-news-articles-asked-for-short-story-writing-and-poetry-writing-by-31-october-084504-5467193.html