चूहे आजकल थोड़े निर्भीक हो चले थे। ऐसा तो ना था कि आगे पीछे के 10 मोहल्लों की बिल्लियों ने मांसाहार छोड़ दिया था। कारण था कि चूहे बिल्ली के इस खेल में आजकल बाजी चूहों के हाथ में थी। चूहे इतने चतुर और सक्रिय हो गए थे कि आसानी से बिल्लियों के हाथ ना आते। अब दूध मलाई इतने महंगे हो रखे थे कि इंसानों को ही नसीब ना थे तो बिल्लियों को कहां से मिलते।
नतीजा यह हुआ कि बिल्लियां मरिगिल्ली हो गईं। इन हालात से उबरने के लिए किसी विशेषज्ञ वास्तुशास्त्री किराए पर बिल्लियों ने विंड-चाइम बांध लिए। वैसे बांधा तो घर पर था लेकिन खुद की नज़र में कुछ ज्यादा चतुर बिल्लियाेें ने तुरंत फायदे की खातिर वो विंड-चाइम घंटियां अपने गले में ही बांध लीं।
- दीपक मशाल