साहित्य आजतक: सोशल मीडिया ने लघुकथा को बना दिया बड़ा
aajtak.in [Edited By: श्यामसुंदर गोयल ] नई दिल्ली, 18 नवंबर 2018
'साहित्य आजतक' के सीधी बात मंच पर 'एक बड़ी सी लघुकथा' सत्र में लघु कहानियों के विकास के बारे में बात की गई. इस सत्र में भाग लिया सुकेश साहनी और गिरींद्र नाथ झा ने. इसका संचालन किया रोहित सरदाना ने.
रोहित सरदाना के इस सवाल पर कि साहित्य का बाजार बढ़ रहा है तो लघुकथा का बाजार क्यों घट रहा है. इस पर सुकेश साहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है उनकी कई कहानियों पर शॉर्ट फिल्में बनीं हैं. कई पॉपुलर भी हुई हैं. गिरींद्र झा ने कहा कि सोशल मीडिया ने उन्हें मंच दिया है. वह 2015 के बाद की बात करेंगे. उनकी कहानियां दिल्ली से बिहार जाती हैं और बिहार से दिल्ली भी आती हैं.
Laghukatha News Source:
https://aajtak.intoday.in/video/a-brief-talk-of-sahitya-aajatak-talked-about-short-stories-ek-badi-si-laghu-katha-session-1-1041546.html
aajtak.in [Edited By: श्यामसुंदर गोयल ] नई दिल्ली, 18 नवंबर 2018
'साहित्य आजतक' के सीधी बात मंच पर 'एक बड़ी सी लघुकथा' सत्र में लघु कहानियों के विकास के बारे में बात की गई. इस सत्र में भाग लिया सुकेश साहनी और गिरींद्र नाथ झा ने. इसका संचालन किया रोहित सरदाना ने.
रोहित सरदाना के इस सवाल पर कि साहित्य का बाजार बढ़ रहा है तो लघुकथा का बाजार क्यों घट रहा है. इस पर सुकेश साहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है उनकी कई कहानियों पर शॉर्ट फिल्में बनीं हैं. कई पॉपुलर भी हुई हैं. गिरींद्र झा ने कहा कि सोशल मीडिया ने उन्हें मंच दिया है. वह 2015 के बाद की बात करेंगे. उनकी कहानियां दिल्ली से बिहार जाती हैं और बिहार से दिल्ली भी आती हैं.
Laghukatha News Source:
https://aajtak.intoday.in/video/a-brief-talk-of-sahitya-aajatak-talked-about-short-stories-ek-badi-si-laghu-katha-session-1-1041546.html