दिनांक 9 अक्टूबर 2022 रविवार
श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति टैगोर मार्ग इंदौर
________________
देश के समस्त लघुकथाकारों को यह सूचना देते हुए प्रसन्नता है कि , प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षितिज संस्था, इंदौर द्वारा श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर में अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन 2022 दिनांक 9 अक्टूबर 2022 रविवार के पूरे दिन, सिर्फ एक दिवसीय स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है । इसमें देश भर से प्रमुख लघुकथाकार शामिल होंगे और कई सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे ।देश के समस्त लघुकथाकारों से निवेदन है कि इसमें उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।
पंजीयन शुल्क प्रतिभागियों के लिए 500/- रुपए रखा गया है। कृपया पंजीयन शुल्क क्षितिज के खाते में जमा करें। खाते का विवरण निम्नानुसार है :
एकाउंट विवरण --
Name of a/c -- KSHITIJ
Name of Bank -- UCO BANK
A/C No. -- 25300110044292
IFSC -- UCBA0002530
Branch -- ANNAPURNA ROAD, INDORE
पंजीयन हेतु क्षितिज के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश रायकवार से संपर्क करें। श्री सुरेश रायकवार का मोबाइल नंबर 8818838007 है।
आयोजन में नाश्ता भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी। बाहर के प्रतिभागियों को अपने आने जाने और आवास की व्यवस्था स्वयं करना होगी। इससे संबंधित अन्य सूचनाएं बीच में समय-समय पर प्रेषित कर दी जाएंगी । पूरा विश्वास है कि सदैव की तरह इस बार भी आप इस आयोजन में शामिल होकर आपकी गरिमामय उपस्थिति से गौरवान्वित करेंगे।
भवदीय
सतीश राठी
अध्यक्ष क्षितिज
दीपक गिरकर
सचिव क्षितिज
इंदौर
संपर्क
94250 67204
94250 67036