यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

"हिंदी रक्षक मंच" और "हिंदी की बात" पर मेरी एक लघुकथा : "मानव-मूल्य"




मानव-मूल्य / डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी


वह चित्रकार अपनी सर्वश्रेष्ठ कृति को निहार रहा था। चित्र में गांधीजी के तीनों बंदरों  को विकासवाद के सिद्दांत के अनुसार बढ़ते क्रम में मानव बनाकर दिखाया गया था।
उसके एक मित्र ने कक्ष में प्रवेश किया और चित्रकार को उस चित्र को निहारते देख उत्सुकता से पूछा, “यह क्या बनाया है?”
चित्रकार ने मित्र का मुस्कुरा कर स्वागत किया फिर ठंडे, गर्वमिश्रित और दार्शनिक स्वर में उत्तर दिया, “इस तस्वीर में ये तीनों प्रकृति के साथ विकास करते हुए बंदर से इंसान बन गये हैं, अब इनमें इंसानों जैसी बुद्धि आ गयी है। ‘कहाँ’ चुप रहना है, ‘क्या’ नहीं सुनना है और ‘क्या’ नहीं देखना है, यह समझ आ गयी है। अच्छाई और बुराई की परख – पूर्वज बंदरों को ‘इस अदरक’ का स्वाद कहाँ मालूम था?”
आँखें बंद कर कहते हुए चित्रकार की आवाज़ में बात के अंत तक दार्शनिकता और बढ़ गयी थी।
“ओह! लेकिन तस्वीर में इन इंसानों की जेब कहाँ है?” मित्र की आवाज़ में आत्मविश्वास था।
चित्रकार हौले से चौंका, थोड़ी सी गर्दन घुमा कर अपने मित्र की तरफ देखा और पूछा, “क्यों…? जेब किसलिए?”
मित्र ने उत्तर दिया,
“ये केवल तभी बुरा नहीं देखेंगे, बुरा नहीं कहेंगे और बुरा नहीं सुनेगे जब इनकी जेबें भरी रहेंगी। इंसान हैं बंदर नहीं…”


Sources:
1. हिंदी रक्षक मंच 
http://www.hindirakshak.com/human-value/

5 टिप्‍पणियां:

  1. गांधी जी के तीनों बंदरों की भंगिमा का सटीक विश्लेषण । नासमझ इनका गलत विश्लेषण करने से चूकते नहीं । ये जानबूझकर होता रहा है । बापू की छवि को धूमिल करने के लिए । स्वास्थ्य लघुकथा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बधिया लघुकथा। सच में इंसान ने अपने व्यवहार से अपने आप को जानवरों से भी नीचे की श्रेणी में पहूंचा दिया हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. ये केवल तभी बुरा नहीं देखेंगे, बुरा नहीं कहेंगे और बुरा नहीं सुनेगे जब इनकी जेबें भरी रहेंगी। इंसान हैं बंदर नहीं…”
    बिलकुल सही,
    दार्शनिक के साथ दूरदर्शिता भी जरुरी है

    जवाब देंहटाएं
  5. अद्भुत अनुपम ।
    इतना गहरा तंज जो वास्तविकता को झंझोर दे।

    जवाब देंहटाएं