यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

लघुकथा: बहादुरी | डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी




विद्यालय में प्रार्थना के बाद पहला कालांश प्रारंभ होने ही वाला था कि वह इधर-उधर देखता हुआ शौचालय में गया। अंदर जाकर कर भी उसने चारों तरफ नज़र घुमाई, किसी को न पा कर, अपनी जेब में हाथ डाला और अस्थमा का पम्प निकाल कर वो पफ लेने ही वाला था कि बाहर आहट हुई, उसने जल्दी से पम्प फिर से जेब में डाल दिया।

शौचालय में उसी की कक्षा का एक विद्यार्थी रोहन आ रहा था, कई दिनों बाद रोहन को देख वह एकदम पहचान नहीं पाया, उसने ध्यान से देखा, रोहन के पीले पड़े चेहरे पर कई सारे दाग भी हो गये थे और काफी बाल भी झड़ गये थे। उसने चिंतित स्वर में पूछा, "यह क्या हुआ तुझे?"
"बहुत बीमार हो गया था।"
"ओह, लेकिन इस तरह स्कूल में आया है? कम से कम कैप तो लगा लेता।"
"क्यों? जैसा मैं हूँ वैसा दिखने में शर्म कैसी?"
यह शब्द सुनते ही कुछ क्षण वह हतप्रभ सा रह गया, और फिर लगभग भागता हुआ शौचालय से बाहर मैदान में गया, अस्थमा का पम्प जेब से निकाल कर पहली बार सबके सामने पफ लिया और खुली हवा में ज़ोर की सांस ली।
-0-

हिंदी लेखनी पर मेरी दो लघुकथाएं


हिंदी लेखनी (hindilekhani.com) मेरी दो लघुकथाओं अदृश्य जीत औरआतंकवादी का धर्म  को स्थान मिला है।  इन्हें हिंदी लेखनी के निम्न लिंक पर पढ़ा जा सकता है:

अदृश्य जीत / डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
https://www.hindilekhani.com/23409/

आतंकवादी का धर्म  / डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
https://www.hindilekhani.com/22679/


इन लघुकथाओं को लघुकथा दुनिया पर भी पढ़ सकते हैं:

आतंकवादी का धर्म

वो चारों यूं तो अलग-अलग सम्प्रदायों से थे, लेकिन उन्हें सिखाया गया था कि उनका धर्म लोगों को मारना-काटना ही है। आज भी वो चारों एक साथ इसी इरादे से निकले। 

मार-काट करते हुए आगे बढ़ ही रहे थे कि एक का धर्म-स्थल आया, उसने वहां मार-काट करने के लिये मना किया तो बाकी तीन ने उसी को काट कर वहाँ मार-काट मचा दी। 

फिर कुछ और आगे बढे तो दूसरे का पूजा-घर आया, उसने मना किया तो बाकी दो ने उसकी हत्या कर वहाँ मार-काट की।

थोड़ा और आगे जाने पर तीसरे का प्रार्थना-स्थल आया, उसने मना किया तो चौथे ने उसका गला काट कर अकेले ही वहाँ मार-काट कर दी।

चौथा और आगे बढ़ा तो उसका अपना धार्मिक-स्थल आया, वो वहाँ से चुपचाप सिर झुका कर आगे निकल ही रहा था कि पीछे से एक गोली चली और उसकी पीठ के रास्ते सीने में धंस गयी।

मरते-मरते उसने पीछे देखा तो उसकी आँखें आश्चर्य से फ़ैल गयी, उसे गोली मारने वाला एक राजनेता था, जिसे उसने हर धार्मिक-स्थल पर सबसे पहले भागते हुए देखा था।
-0-


अदृश्य जीत को यहाँ पर क्लिक / टैप कर पढ़ा जा सकता है:
https://laghukathaduniya.blogspot.com/2019/06/blog-post_20.html

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

कलम लाइव पत्रिका व संपर्क भाषा भारती के सनातन समाज में भाईदूज पर मेरी लघुकथा 'सब्ज़ी मेकर'

सब्ज़ी मेकर/ डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
इस दीपावली वह पहली बार अकेली खाना बना रही थी। सब्ज़ी बिगड़ जाने के डर से मध्यम आंच पर कड़ाही में रखे तेल की गर्माहट के साथ उसके हृदय की गति भी बढ रही थी। उसी समय मिक्सर-ग्राइंडर जैसी आवाज़ निकालते हुए मिनी स्कूटर पर सवार उसके छोटे भाई ने रसोई में आकर उसकी तंद्रा भंग की। वह उसे देखकर नाक-मुंह सिकोड़कर चिल्लाया, “ममा… दीदी बना रही है… मैं नहीं खाऊंगा आज खाना!”
सुनते ही वह खीज गयी और तीखे स्वर में बोली, “चुप कर पोल्यूशन मेकर, शाम को पूरे घर में पटाखों का धुँआ करेगा…”
उसकी बात पूरी सुनने से पहले ही भाई स्कूटर दौड़ाता रसोई से बाहर चला गया और बाहर बैठी माँ का स्वर अंदर आया, “दीदी को परेशान मत कर, पापा आने वाले हैं, आते ही उन्हें खाना खिलाना है।”
लेकिन तब तक वही हो गया था जिसका उसे डर था, ध्यान बंटने से सब्ज़ी थोड़ी जल गयी थी। घबराहट के मारे उसके हाथ में पकड़ा हुई मिर्ची का डिब्बा भी सब्ज़ी में गिर गया। वह और घबरा गयी, उसकी आँखों से आँसूं बहते हुए एक के ऊपर एक अतिक्रमण करने लगे और वह सिर पर हाथ रखकर बैठ गयी। 
उसी मुद्रा में कुछ देर बैठे रहने के बाद उसने देखा कि  खिड़की के बाहर खड़ा उसका भाई उसे देखकर मुंह बना रहा था। वह उठी और खिड़की बंद करने लगी, लेकिन उसके भाई ने एक पैकेट उसके सामने कर दिया। उसने चौंक कर पूछा, “क्या है?”
भाई धीरे से बोला, “पनीर की सब्ज़ी है, सामने के होटल से लाया हूँ।”
उसने हैरानी से पूछा, “क्यूँ लाया? रूपये कहाँ से आये?”
भाई ने उत्तर दिया, “क्रैकर्स के रुपयों से… थोड़ा पोल्यूशन कम करूंगा… और क्यूँ लाया!”
अंतिम तीन शब्दों पर जोर देते हुए वह हँसने लगा।

Source (कलम लाइव पत्रिका):
https://kalamlive.blogspot.com/2019/10/blog-post_394.html

Source (संपर्क भाषा भारती):
https://sanatansamaj.in/?p=1044

सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

जैमिनी अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता-2019 का परिणाम


जैमिनी अकादमी, पानीपत - 132103 हरियाणा द्वारा आयोजित 25 वी अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता - 2019 में 133 लघुकथाकारों ने भाग लिया।  प्रतियोगिता सम्पादक बीजेन्द्र जैमिनी ने सभी की एक-एक लघुकथा चुन कर निर्णायक मंडल को सौंपा। निर्णायक मंडल में पानीपत साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री मदन मोहन 'मोहन'  व जैमिनी अकादमी के महासचिव श्री देवेन्द्र तूफ़ान है। 

निर्णायक मंडल ने लघुकथा प्रतियोगिता - 2019‌ का परिणाम इस प्रकार घोषित किया है:

प्रथम पुरस्कार
लघुकथा का शीर्षक - मन के सपने 
लघुकथाकार - रेखा श्रीवास्तव , कानपुर - उत्तर प्रदेश

द्वितीय पुरस्कार
लघुकथा का शीर्षक - अब तस्वीर ही पिता
लघुकथाकार - सेवा सदन प्रसाद , मुम्बई - महाराष्ट्र

तृतीय पुरस्कार
लघुकथा का शीर्षक - दुर्गा
लघुकथाकार - प्रज्ञा गुप्ता , बांसवाड़ा - राजस्थान

तीन सांत्वना पुरस्कार
1.

लघुकथा का शीर्षक - पुरुषार्थ दो
लघुकथाकार - ज्ञानदेव मुकेश , पटना - बिहार


2.

लघुकथा का शीर्षक - खाली पेट
लघुकथाकार - मधु जैन , जबलपुर - मध्यप्रदेश

3.

लघुकथा का शीर्षक - बोझ
लघुकथाकार - सीमा भाटिया , लुधियाना - पंजाब

ग्यारह सम्मान पत्र से सम्मानित 
1.
लघुकथा का शीर्षक - भाड़े की माई
लघुकथाकार - सारिका भूषण , रांची - झारखंड
2.
लघुकथा का शीर्षक - मुठ्ठी भर धूप
लघुकथाकार - श्रुत कीर्ति , पटना - बिहार
3. 
लघुकथा का शीर्षक - बहन की चिठ्ठी
लघुकथाकार - नरेन्द्र श्रीवास्तव , गाडरवारा - मध्यप्रदेश
4.
लघुकथा का शीर्षक - चमगादड़
लघुकथाकार - प्ररेणा गुप्ता , कानपुर - उत्तर प्रदेश
5. 
लघुकथा का शीर्षक - अंतर्द्वन्द्व
लघुकथाकार - डॉ भारती वर्मा , देहरादून - उत्तराखण्ड
6.
लघुकथा का शीर्षक - अपने - अपने संस्कार
लघुकथाकार - हरीश कुमार अमित , गुरुग्राम - हरियाणा
7. 
लघुकथा का शीर्षक - नई चिंता
लघुकथाकार - सीमा शिवहरे सुमन , भोपाल - मध्यप्रदेश
8.
लघुकथा का शीर्षक - मां का सपना
लघुकथाकार - नीरू तनेजा , समालखा - हरियाणा
9.
लघुकथा का शीर्षक - ओ. टी. खाली नहीं 
लघुकथाकार - विष्णु सक्सैना , गाजियाबाद - उत्तर प्रदेश
10.
लघुकथा का शीर्षक - बिन फेरे
लघुकथाकार - गोविंद भारद्वाज , अजमेर - राजस्थान
11.
लघुकथा का शीर्षक - उम्मीदों का चौका
लघुकथाकार - मनीष शुक्ल , लखनऊ - उत्तर प्रदेश 

Source:
https://bijendergemini.blogspot.com/2019/01/2019_24.html

रविवार, 27 अक्तूबर 2019

मातृभारती पर मेरी तीन लघुकथाएं अंग्रेजी में | लेखन व अनुवाद : डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी





A Woman / Dr. Chandresh Kumar Chhatlani

"How beautiful do your eyes become after applying mascara?"
"Yes, my boss says the same thing."
"Well, your selection of clothes is also very good, perfect fit for you!"
"The boss feels the same"
"Oh, the makeup you put on your face, how much your color blossoms."
"Boss also says the exact same word ..."
"Oops .... I am your husband or boss?"
"Your eyes are not like a husband, these are like a boss, otherwise there is a woman behind all this."
-0-

Pudding of truth / Dr. Chandresh Kumar Chhatlani

He was the greatest cook in the world; there was no dish he had not made. Even today, the whole world could experience the real sweet taste of truth, so he was going to make two special dishes of truth and lieís pudding. He believed that the world would understand what is good and what is bad by eating both of these dishes.

He took two pots, put 'truth' in one and 'lie' in the other, poured a lot of sugar in the pot of truth, and put lot of material, which was bitter like poison, in the pot of lies. Then he put equal amount of melted butter in both the dishes and fried them completely.

He was very happy while making these dishes. He wanted a world in which everyone would realize the hidden bitterness in the lie and also be familiar with the sweetness of the truth. He tasted both the dishes after decorating in the same types of plates.

And he came to know that the truth was still bitter and the lie was sweet as usual.
-0-


Treasure / Dr. Chandresh Kumar Chhatlani

In the evening after the father's funeral, the two sons were sitting in the courtyard outside the house with their relatives and neighbors. At this point, the wife of the elder son came and she said something to her husband's ear. The elder son gestured towards his younger brother to come in, looking at him with meaningful eyes and stood and folded his hands to the people sitting there and said, "Come in five minutes now".

Then both brothers went inside. As soon as they went inside, the elder brother whispered and said to the younger, "Look in the box, otherwise someone will come to assert it." The younger also nodded in agreement.

Going to the father's room, the elder brother's wife said to her husband, "Take out the box, I close the door." And she moved towards the door.

Both brothers bent under the bed and pulled out the box kept there. The elder brother's wife took out a key from her pocket and gave it to her husband.

As soon as the box opened, the three peeped into the box with great curiosity. There were forty-fifty books kept inside. All three suddenly did not believe. The elder brother's wife said in a frustrated tone, "I was quite sure that when our father never took the money even for his medicine, then the money and jewels of his savings would be kept in this box, but nothing is in its..."

At that time the younger brother saw that in the corner of the box a cloth bag was placed near the books, he took out that bag. It had a few rupees and a paper with it. Curiosity struck the faces of all three as soon as they saw the money. The younger brother counted the money and then read the paper, it was written in that,

"My funeral's expenses"
-0-

Matrubharti Source:
https://www.matrubharti.com/book/19874306/three-laghukathas

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

श्रेष्ठ लघुकथाओं में से एक - 1

सम्माननीय मित्रों,
सादर नमस्कार। 

आज से लघुकथा दुनिया पर एक नई श्रृंखला का प्रारम्भ कर रहे हैं। "श्रेष्ठ लघुकथाओं में से एक" नामक इस श्रृंखला में बेहतर लघुकथाओं में से किसी एक को चुन कर, वह बेहतर क्यों है, इस पर वार्ता करेंगे। हालाँकि मुख्य पोस्ट पर मैं मेरे विचार दूंगा, सभी वरिष्ठजन और मित्र कमेंट में अपने विचार को प्रकट करने हेतु पूर्ण स्वतंत्र हैं।  

इस क्रम को प्रारम्भ करते हुए सर्वप्रथम वरिष्ठ लघुकथाकार और लघुकथा के सशक्त हस्ताक्षर श्री योगराज प्रभाकर की लघुकथा अपनी–अपनी भूख पर चर्चा करते हैं। पहले इस रचना को पढ़ते हैं, 

अपनी–अपनी भूख / योगराज प्रभाकर

पिछले कई दिनों से घर में एक अजीब सी हलचल थी। कभी नन्हे दीपू को डॉक्टर के पास ले जाया जाता तो कभी डॉक्टर उसे देखने घर आ जाता। दीपू स्कूल भी नहीं जा रहा था। घर के सभी सदस्यों के चेहरों से ख़ुशी अचानक गायब हो गई थी। घर की नौकरानी इस सब को चुपचाप देखती रहती। कई बार उसने पूछना भी चाहा  किन्तु दबंग स्वाभाव मालकिन से बात करने की हिम्मत ही नहीं हुई। आज जब फिर दीपू को डॉक्टर के पास ले वापिस घर लाया गया तो मालकिन की आँखों में आँसू थे। रसोई घर के सामने से गुज़र रही मालकिन से नौकरानी ने हिम्मत जुटा कर पूछ ही लिया:
"बीबी जी! क्या हुआ है छोटे बाबू को ?"
"देखती नहीं कितने दिनों से तबीयत ठीक नहीं है उसकी?" मालकिन ने बेहद रूखे स्वर में कहा।
"मगर हुआ क्या है उसको जो ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा?" 
"बहुत भयंकर रोग है!" एक गहरी सांस लेते हुए मालिकन ने कहा ।
"हाय राम! कैसा भयंकर रोग बीबी जी?" नौकरानी पूछे बिना रह न सकी । 
मालकिन ने अपने कमरे की तरफ मुड़ते हुए एक गहरी साँस लेते हुए उत्तर दिया:
"उसको भूख नहीं लगती री।"
मालकिन के जाते ही अपनी फटी हुई धोती से हाथ पोंछती हुई नौकरानी बुदबुदाई:               
"मेरे बच्चों के सिर पर भी अपने बेटे का हाथ फिरवा दो बीबी जी।"

-0-

इस लघुकथा पर मैं अपने अनुसार कुछ बातें कहना चाहूंगा।  कोई भी सुधिजन अपनी राय कमेंट में दे सकते हैं।

लघुकथा का उद्देश्य: ऐसे परिवारों की स्थिति को दर्शाना, जो अपने बच्चों के पेट भरने में भी असमर्थ है और पाठकों को इस तरह के परिवारों के न्यूनतम सरंक्षण (भूखे न रहें) हेतु प्रेरित करना। 

विसंगति: सामाजिक और आर्थिक असमानता एक ऐसा दंश  है, जिसे हटा दिया जाए तो हमारे देश का काफी बेहतर विकास हो सकता है। इस लघुकथा का अंतिम वाक्य इस विसंगति को उभार देने में सक्षम है, जब  माँ रुपी नौकरानी अपनी फटी हुई धोती से हाथ पोंछती हुई बुदबुदाती है, "मेरे बच्चों के सिर पर भी अपने बेटे का हाथ फिरवा दो बीबी जी।"

लाघवतालघुकथा में शब्द ना तो कम हों ना ही अधिक। मैंने इस लघुकथा में अतिरिक्त शब्द नहीं जोड़े क्योंकि यह वैसे ही सुस्पष्ट है लेकिन कुछ शब्दों को हटा कर पढ़ा,  हालाँकि ऐसे (शब्दों को हटा कर) पठन पर हर बार मुझे अधूरी ही प्रतीत हुई। दो उदाहरण देना चाहूंगा:

1. इस लघुकथा में //घर के सभी सदस्यों के चेहरों से ख़ुशी अचानक गायब हो गई थी//  पंक्ति हटा कर मैंने फिर पढ़ा तो जो लघुकथा की पहली पंक्ति है - //पिछले कई दिनों से घर में एक अजीब सी हलचल थीI//वह  ही सार्थक नहीं हो पा रही थी। मेरे अनुसार दोनों पंक्तियाँ मिलकर पूर्ण होती हैं। 

2. इस रचना में मालकिन दबंग स्वभाव की हो ना हो क्या फर्क पड़ता है? फिर यह विचार आया कि यदि मालकिन तेज़ न होती तो अंतिम पंक्ति में मालकिन के जाने के बाद नौकरानी का बुदबुदाना इतना प्रभावी नहीं हो पाता। 

कथानक: लघुकथा दो परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति दर्शाते हुए दोनों परिवारों की माओं के हृदय में बेटे की भूख की चिंता को दर्शा रही है। जहाँ मालकिन को भूख ना लगने की चिंता है, वहीँ नौकरानी को भूख लगने की। लघुकथा का यह कथानक ना सिर्फ आज के समाज का यथार्थ है वरन हमारा दायित्व क्या हो, यह भी सोचने के लिए मजबूर करता है। 

शिल्प: इस लघुकथा के शिल्प की सच कहूँ तो जितनी तारीफ़ की जाए कम है। यह लघुकथा यों तो मुझे पूरी पसंद आई, लेकिन जो सबसे ज़्यादा अच्छा लगा वो इस रचना का शिल्प ही है। सामान्य से वार्तालाप में विशिष्ट को ढूंढ निकाल कर उभारने का बेहतरीन उदाहरण है पाठक इससे खुदको जुड़ा हुआ पाता है और रचना को प्रवाह के साथ पढ़ते हुए जब अंत तक आता है तो बरबस ही द्रवित हो उठता है। यदि पाठक चिंतन प्रवृत्ति का है तो उसके चिंतन के लिए यह रचना एक हल्का सा झटका उत्पन्न करने में सक्षम है और यदि पाठक सामान्यतः अधिक चिंतन प्रवृत्ति का नहीं है तो भी आह और वाह दोनों ही उसके मुंह से निकल ही जाएगा। 

लघुकथा सृजन के समय लघुकथा के प्रारम्भ और अंत पर बहुत ध्यान देना होता है। रचनाकार का कौशल यों तो शीर्षक पढ़ते ही समझ में आ जाता है लेकिन लघुकथा प्रारम्भ करना और उसे अंत तक लाकर पाठकों को प्रभावित कर देना अच्छे शिल्प की निशानी है। रचना का प्रारंभ इस पंक्ति से हो रहा है कि //पिछले कई दिनों से घर में एक अजीब सी हलचल थी।// जो पढ़ते ही उत्सुकता जगाता है कि आखिर बात क्या है? अंत पर हम चर्चा कर ही चुके हैं। हरिशंकर परसाई ने मुकेश शर्मा द्वारा लिए गए उनके एक साक्षात्कार में कहा था कि, "लघुकथा में कम–से–कम शब्द होने चाहिए। विशेषण–क्रिया–विशेषण नहीं हों और चरम बिन्दु तीखा होना चाहिए।" यह रचना इस सन्दर्भ में कसौटी पर खरी उतरती है। 

लघुकथा का मध्य भाग ऐसा हो जो पाठक को अंत तक ले जाने में सक्षम हो, रचना की कसावट सर्वाधिक इसी भाग में देखी जाती है। कम या अधिक शब्द रचना के पठन को बाधित कर सकते हैं। इस लघुकथा में शब्दों की उत्तम लाघवता पर मैं अपने विचार रख ही चुका हूँ। 


शैली: मिश्रित शैली की इस रचना में विवरण और संवाद दोनों को चुस्त रखा गया है।


भाषा एवं संप्रेषण: इस रचना की भाषा आज के समाज की आम भाषा है जिससे लघुकथा आसानी से समझ में आती है। सम्प्रेषण भी कथानक को चुस्त-दुरुस्त रख रहा है। शब्दावली सटीक है, संवादों के शब्द पात्रों के अनुसार अनुकूल हैं और कम से कम शब्दों का प्रयोग कर स्पष्ट बात कही गयी है। प्रयुक्त  भाषा ने रचना की स्वाभाविकता को बनाये रखा है। यही स्वाभाविकता ही इस रचना की भाषायी गुण भी है। 

लघुकथा का आकार: लघुकथा का आकार इसमें निहित वस्तु का सही-सही प्रतिनिधित्व कर पा रहा है। इससे अधिक होने पर कहीं लघुकथा की कसावट में कमी होने की गुंजाइश भी थी और कम पर मैं अपने विचार पूर्व में रख चुका हूँ। 

शीर्षक: अपनी-अपनी भूख शीर्षक इस रचना के कथानक के मर्म 'सामाजिक एवं आर्थिक असमानता' को दर्शाने में पूरी तरह सफल है। साथ ही यह न सिर्फ कलात्मक है बल्कि पाठक के मस्तिष्क में उत्सुकता जगाने में भी समर्थ है। 

पात्र और चरित्र-चित्रण: इस लघुकथा में पात्रों को इस खूबसूरती से ढाला गया है कि प्रारम्भ में पता ही नहीं चल पाता है कि वास्तविक पात्र तो दो ही हैं। आइये प्रारम्भ से पात्रों की गिनती करते हैं: नन्हा दीपू, डॉक्टर, घर के सभी सदस्य, नौकरानी, मालकिन और नौकरानी के बच्चे। लेखक इनमें से किसी भी अथवा सभी पात्रों को उभार सकते थे लेकिन उन्होंने केवल दो ही पात्रों के संवादों पर रचना का आधार रख दिया और अपनी बात कह डाली।

लघुकथा में दीपू के अतिरिक्त और किसी भी पात्र का नामकरण नहीं हुआ है, इससे यह रचना वैश्विक स्तर पर अनुवाद भी की जा सकती है और वैश्विक स्तर के पाठकों से जुड़ सकती है। पाठकों के समाज से जुड़ने के लिए अनुवाद करते समय दीपू के स्थान छोटा बेटा या जिस भाषा में अनुवाद किया जा रहा है, उस भाषा के वर्ग अनुसार कोई अन्य नाम भी रखा जा सकता है।

डॉ. अशोक भाटिया ने अपने लेख "लघुकथा: लघुता में प्रभुता" में कहा है कि //आप जो भी लिखें, उसका प्रमुख पात्र यदि किसी वर्ग कहा हो तो आपकी रचना का वजन बढ जाएगा। प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘पूस की रात’ का नायक हल्कू एक गरीब किसान है। इसलिए उसकी कथा सारे गरीब किसानों की व्यथा-कथा है। यानी लिखते समय रचना को किसी वर्ग की रचना बना सकें तो उसकी ताकत और असर बहुत बढ जाएंगे।// - यहाँ इस रचना में आप यह बात देख सकते हैं। 

कालखंड: यह लघुकथा अपने पहले अनुच्छेद में //पिछले कई दिनों ... हिम्मत ही नहीं हुई।// तक कथानक को स्पष्ट करते हुए उसके बाद एक ही कालखंड में सृजित की गयी है। रचना एक से अधिक कालखंडों में बँटी हुई नहीं है।

संदेश / सामाजिक महत्व: यह लघुकथा समाज के उस वर्ग की स्थिति को दर्शा रही है, जिसे सरंक्षण की ज़रूरत है। भूख आरक्षण नहीं देखती ना ही सामान्य जनता होने के नाते हम उस हर एक व्यक्ति को आरक्षण दिला सकते हैं,  जिसे हम चाहते हैं, लेकिन हम एक हद तक सरंक्षण तो कर ही  सकते हैं। कम से कम हम से सम्बंधित कोई भूखा ना सोए, इस हेतु प्रयास किये जा सकते हैं और करने भी चाहिएं। मालकिन चाहती तो नौकरानी के बच्चे भूखे न रहते। यहां बात उनके सिर पर हाथ घुमा कर भूख ख़त्म करने वाली नहीं है बल्कि उचित सरंक्षण से जुडी हुई है अन्यथा नौकरानी बुदबुदाती नहीं, शायद मुंह पर कह डालती कि मेरे बच्चे भी कहीं-न-कहीं भूखे रहते हैं। यह सन्देश मुझे इस रचना में निहित लगा। इस आवश्यक सन्देश को देना ही इस रचना का महत्व भी है। 

अनकहा : इस लघुकथा का अंत एक ही पंक्ति में बिना अधिक शब्द कहे बहुत कुछ समझा रहा है। लघुकथा का उद्देश्य, सन्देश एवं सार्थकता भी इस पंक्ति में निहित हैं। 

- डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी 

पठन योग्य:

हरिशंकर परसाई से मुकेश शर्मा की बातचीत



मेरी इस समझ पर कोई कमी किसी को भी प्रतीत हो तो अपनी राय देने हेतु पूरी तरह स्वतंत्र हैं। कृपया अपनी राय कमेंट में प्रेषित करें। 

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

UPDATE: लघुकथा-2020: नए लेखकों की नजर में

सम्माननीय,
सादर नमस्कार।

नवोदित लघुकथाकारों के लिए 20 प्रश्न और उनके उत्तरों के प्रकाशन की योजना के लिए एक खुशखबर यह है कि वरिष्ठ लोकप्रिय लघुकथाकार श्री योगराज प्रभाकर जी ने सभी के उत्तर पढ़ कर उन पर एक लेख लिखने की अपनी सहमति दे दी है। 

दूसरी, इस नाम से ISBN भी प्राप्त हो गया है। अभी फिलवक्त  ईबुक प्रकाशन का प्रस्ताव है। 

यदि आप 01 जनवरी 2011 या उसके बाद से लघुकथा लिख रहे हैं तो प्रश्नावली के उत्तर देने की प्रार्थना है। विश्वास है लघुकथा पर शोध हेतु यह योजना कारगर साबित हो सकती है। 

यह प्रश्नावली निम्न लिंक कर क्लिक कर डाउनलोड की जा सकती है:
https://drive.google.com/file/d/1tB-ku31HFotKcQmBsPfngh1cVrmPBFxu/view

योजना की जानकारी हेतु निम्न लिंक पर visit करें: 
लघुकथा-2020: नए लेखकों की नजर में



अपने उत्तर आपके चित्र सहित laghukathaduniya@gmail.com पर 31 अक्टूबर 2019 तक (जिन मित्रों को योजना की जानकारी अभी मिली है, वे 15 नवम्बर 2019 तक) ईमेल करने का कष्ट करें। ईमेल में विषय "लघुकथा-2020: नए लेखकों की नजर में" ही रखें।


विशेष निवेदन :
यदि आप 01 जनवरी 2011 के पूर्व से लघुकथा लिख रहे हैं तो यह सन्देश उपयुक्त रचनाकारों तक प्रसारित करने का निवेदन है।

साभार,

डॉ0 चन्द्रेश कुमार छतलानी
लघुकथा दुनिया
Email: laghukathaduniya@gmail.com
URL: http://laghukathaduniya.blogspot.com