देश के विभिन्न प्रान्तों से हिन्दी में लिखी लघुकथाएँ दिनांक 30 अक्टूम्बर 2021 तक आमंत्रित की जाती है। निम्नलिखित विषय पर प्रत्येक लघुकथाकार से 'चार' लघुकथाएँ आमन्त्रित की जाती है। लघुकथा का विषय तथा अन्य आवश्यक बातें यहाँ प्रस्तुत की जा रही हैं -
1) लघुकथा का विषय 'एकल परिवार में बच्चों की समस्याएँ'।
2)लघुकथा भेजने वाले की उम्र 31 दिसम्बर 2021 तक 45 वर्ष से अधिक न हो ।
3)उम्र का प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड की फोटोप्रति अवश्य प्रेषित करें।
4) लघुकथाएँ भेजते समय
लघुकथाओं की मौलिकता, स्वरचित तथा अप्रकाशित होने का स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र संलग्न कर देना होगा |
5) लघुकथाओं के प्रकाशन बाबत कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
6) अतिरिक्त संग्रह उपलब्धता पर मूल्य चुकाकर खरीद सकेंगे।
7) लघुकथाएँ रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट से ही भेजें। ई-मेल, वाट्स एप पर नहीं।
8) लघुकथाएँ भेजने वाला अपना नाम / पता / मोबाईल और इमेल एड्रेस (यदि हो तो) लिखकर भेजें।
9) प्रेषित करने के बाद लघुकथाओं के प्रकाशन के सन्दर्भ में कोई सम्पर्क न करें। चयनित लघुकथाकारों के नामों की सूचना यथासमय 'फेसबुक' पर प्रेषित कर दी जाएगी।
10) लघुकथाएँ प्रकाशित करने बाबत अन्तिम निर्णय सम्पादक मण्डल का रहेगा ।
11) लघुकथाएँ टाइप की गई होनी चाहिए।
लघुकथाएँ निम्न में से किसी एक पते पर भेज सकते हैं ।
प्रताप सिंह सोढ़ी,
5 सुख शान्ति नगर, बिचौली हप्सी इन्दौर-452016
मोबाईल नम्बर : 8930235285
#डॉ.पुरुषोत्तम दुबे,
शशीपुष्प, 74 जे/ए स्कीम नं. 71 इन्दौर-452099
मोबाईल नम्बर : 9329581414/9407186540
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें