श्री उमेश मदहोशी Umesh Mahadoshi की फेसबुक वॉल से
अविराम साहित्यिकी के आगामी पांच (अक्टूबर _ दिसंबर 2019 व 2020 के सभी चार) अंकों के लिए सामग्री का चयन अपरिहार्य कारणों से नवंबर 2019 से पूर्व किया जाना है। यद्यपि अंकों का प्रकाशन निर्धारित समय पर ही होगा। अत: सभी सहयोगी मित्रो एवम् पत्रिका के सदस्यों से अनुरोध है कि अपनी रचनाएं (कविता, क्षणिका, हाइकु, लघुकथा, कहानी, आलेख आदि) ईमेल (aviramsahityaki@gmail.com) के माध्यम से (मेल बॉक्स में पेस्ट करके या वर्ड की फाइल में) यथाशीघ्र भेजकर सहयोग करें। हार्ड कॉपी या स्कैन प्रति के रूप में रचनाओं का उपयोग न कर पाने के लिए क्षमा प्रार्थी है। 15अक्टूबर 2019 के बाद अन्य योजनाओं (2021 में लघुकथा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने के परिप्रेक्ष्य में) के दृष्टिगत सामान्य सामग्री स्वीकार करना संभव नहीं होगा।
अविराम साहित्यिकी पूर्णत: अव्यवसायिक लघु पत्रिका है। किसी रचनाकार को किसी भी रूप में पारिश्रमिक देना संभव नहीं है। इसके लिए क्षमा करें।
कृपया सहयोग करें। लघुकथा के विभिन्न महत्वपूर्ण पक्षों को रेखांकित करती लघुकथाएं कुछ योजनाओं में संदर्भित भी की जा सकती हैं।
कृपया सहयोग करें। लघुकथा के विभिन्न महत्वपूर्ण पक्षों को रेखांकित करती लघुकथाएं कुछ योजनाओं में संदर्भित भी की जा सकती हैं।